उज्जैन। फ्रीगंज स्थित वाल्मीकि कालोनी में आदर्श वाल्मिक महापंचायत समिति की बैठकहुई। बैठक में वाल्मीकि जयंती को लेकर चर्चा की गई। अनिल टोपे ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि वाल्मीकि जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बाबूलाल नरवाले, राकेश गिरजे, लोकेश टोपे एवं सभी सदस्य एवं महापंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे क्षीरसागर से चल समारोह निकलेगा। 18 अक्टूबर को समाज मे समाज मे सेवा देने वाले एवं छड़ी निशानों के भगत, उस्ताद, खलीफाओं का सम्मान किया जाएगा।