उज्जैन।कालिदास कन्या महाविद्यालय को ई-ग्रंथालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संभाग में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में पांचवां स्थान मिला हैं। इस समय महाविद्यालय में 30 846 पुस्तकें है। समस्त छात्राओं एवं स्टाफ की डेटा एंट्री की जा चुकी है। उनके ग्रंथालय सदस्यता के ई-कार्ड मय बार कोड तैयार कर दिए गए हैं। पुस्तकों का आगम-निर्गम भी साफ्टवेयर ने किया हैं।छात्राओं एवं स्टॉफ को घर बैठे ई-रिसोर्स उपयोग हेतु लिंक उनके फ्लोंचार्ट, ऑडियो-वीडियो शेयर कर दिए हैं। महाविद्यालय की ग्रंथपाल डॉ. लीना शाह ने बताया कि निरंतर ग्रंथालय के अधिकाधिक उपयोग के लिए ग्रंथालय द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 28 गतिविधियां की जाती है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया कि ग्रंथालय को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।