उज्जैन। निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्ञान दास ने अपने शिष्यों एवं भक्तों के साथ शिप्रा की सफाई की। ज्ञान दास ने शहर के नागरिकों से भी शिप्रा में गंदगी न डालने की अपील की है। उन्होंने यह महसूस किया कि शिप्रा के गंदा होने का एक कारण यह भी है कि लोग इसमें बड़ी मात्रा में पूजन सामग्री विसर्जन कर रहे हैं। इससे नदी का पानी और प्रदूषित हो गया है। ज्ञान दास पूर्व में शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर उपवास पर बैठना, भोजन ग्रहण नहीं करना आदि कई आंदोलन कर चुके हैं। इस मौके पर महंत शुभम भारती, तेजू बाबा, रवि शर्मा, पवन गुरु, संत शिवरात्रि पुरी आदि मौजूद थे।