उज्जैन। नवरात्रि में शुभ समय में घट स्थापना सभी के लिए कल्याणकारी होती है। घट स्थापना सुबह 3.17 से 4.48 ब्रह्म मुहूर्त में घट स्थापना अति श्रेष्ठ है। ज्योर्तिविद पं चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार शारदीय नवरात्र गुरूवार से हा। घट स्थापना एवं ज्योत खड़ी करने के शुभ मुहूर्त सुबह 6.19 से 7.48 तक शुभ, 10.46 से दोपहर 12.15 चर, दोपहर 12.15 से 1.44 लाभ, दोपहर 1.44 से 3.13 अमृत, शाम 4.42 से 6.11 शुभ, 6.11 से 7.42 अमृत, 7.42 से रात 9.13 चर, वहीं दूसरे जिन 3.17 से 4.48 ब्रह्म मुहूर्त अति श्रेष्ठ मुहूर्त है। पं. व्यास के अनुसार घट स्थापना के साथ ही लोग भक्ति भाव से माता की पूजा अर्चना में लग जाएंगे।