उज्जैन। निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन सभागृह में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वच्छता निरिक्षकों की एक बैठक मेें महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देश दिए कि शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। महापौर की अध्यक्षता एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सत्यनारायण चौहान की विशेष उपस्थिति में हुई बैठक में सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित थे। महापौर ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव, दशहरा एवं दीपावली नजदीक है। ऐसे में शहर में कचरा भी बड़ी मात्रा में निकलेगा। सभी मंदिरों के आस पास सफाई व्यवस्था बनी रहे। आवश्यकता पड़ने पर गंदगी करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की जाए। इस अभियान मे जो भी संसाधन लगाना पड़े लगाए जाए। गंदगी पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों पर कार्रवाई होगी। बैठक मे उपायुक्त स्वास्थ्य संजेश गुप्ता एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित थे।