उज्जैन। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी की 45वीं वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष चेतन प्रेमनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई।
अध्यक्षीय उद्बोधन में यादव ने बैंक की प्रगति का ब्यौरा दिया। प्रबंधक दिनेश सोलंकी ने वार्षिक प्रतिवेदन, वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट एवं कार्य योजना प्रस्ताव रखा। सभा में सदस्यों एवं खाताधारकों के बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी एवं उच्च शैक्षणिक गतिविधियोंके लिए ऋण सुविधा हेने का प्रस्ताव रखा। संचालक उपाध्यक्ष श्रीराम सांखला ने किया। कैलाश तिवारी एवं नृसिंह ईनानी आदि ने भी संबोधित किया। समापन की घोषणा कैलाश तिवारी ने की।