देवास। मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा की असीम कृपा से शारदीय नवरात्रि महापर्व में मां चामुंडा टेकरी पर मां के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सेवा समिति द्वारा 24 घंटे निःशुल्क महाप्रसाद बांटा जाएगा। समिति पदाधिकारीयों, सदस्यों, सेवादारों की अटूट मेहनत से तैयारी कर ली गई है। संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि समस्त डेरियों के सहयोग से 17हजार लीटर दूध, कुंटलों से आटा, शकर की व्यवस्था राजेश गोस्वामी के नेतृत्व में की गई है। लगभग 50 लोगों की टीम खाना बनाने में लगेगी। 2 सौ अनुकरणीय दानदाताओं से गणेश चतुर्थी के पहले ही सामग्री प्राप्त हो चुकी है। समिति के नारायण व्यास,, इंदर सिंह गौड़, ओमप्रकाश पटेल, सुशील शिंदे, शशिकांत गुप्ता, प्रदीप लाठी, दिनेश सांवलिया अपनी सेवाएं देंगे।