उज्जैन। सनातन क्लब ने गरबा महोत्सव का आमंत्रण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को दिया। मुख्यमंत्री ने क्लब सदस्यों को आने की बात कही। सनातन क्लब तारामंडल चौराहे पर 3 अक्टूबर से नवरात्रि महोत्सव मनाएगा। मीडिया प्रभारी आशीष जैन ने बताया गरबा रास का निमंत्रण देने अध्यक्ष निर्मला करन परमार, परेश कुलकर्णी, शंकर सिंह ठाकुर, करन परमार, उमेश लिटोरिया, चंद्रपाल सिंह दीखित, सुनील बामनिया, अमन शिवहरे, संदीप मालवीय, जयश्री पाटे, पूजा गोयल, संगीता विष्ट मौजूद थे।