उज्जैन। देवास गेट थाने के सहायक उपनिरीक्षक पद से सेवा निवृत हुए मांगीलाल परमार का हरदयालसिंह, विवेकसिंह परिहार, मनोजसिह तंवर, कर्णसिंह सहित साथीगणों ने अभिनंदन किया। परमार ने कहा कि 38 साल पहले मेरी पहली पद स्थापना देवास गेट थाने पर हुई थी और अब सेवा निवृत्ति भी देवास थाने से हुई है।