उज्जैन। कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसायटी का रक्त परीक्षण शिविर लगा। तोहिद शैख एव जिशान खान ने बताया कि रक्त परीक्षण शिविर का समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक था। 122 शहरवासियों का रक्त परीक्षण किया गया। नि:शुल्क रक्तग्रुप कार्ड दिए। हरीश सर,अमरीन अहमद, शानू खान, जूलेखा खान ने रक्त परीक्षण किया। इस मौके पर सैयद मकसूद अली, इकबाल उस्मानी, समीर उल हक़, अब्दुल रशीद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *