उज्जैन।माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्व वृद्धजन दिवस पर वृद्धजन सम्मान व सेवा का काम किया। डॉ. अल्पना उपाध्याय के मार्गदर्शन में वृद्धजन को फल बांटे तथा भोजन कराया। डॉ. प्रार्थना निगम तथा डॉ. नीरज सारवान, डॉ. मोहित पांचाल ने महत्व एवं परिकल्पना की जानकारी दी। कालेज में वृद्धजनों के प्रति युवाओं का दायित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। आशीष बैरागी, जयदेव, नागेश्वर तथा अनिता कटारा जीते। इस अवसर पर डॉ. एलएन वर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. आयशा सिद्दीकी, डॉ. मधुबाला अग्रवाल, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. जफर महमूद, डॉ अल्पना दुभाषे, डॉ. भावना कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम नारायण नागर का सम्मान भी उनके निवास पर किया गया।