उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के अभा संजा लोकोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर संस्था की मानसेवी निदेशक डॉ पल्लवी किशन मौजूद थी। डॉ.बालकृष्ण शर्मा, श्रीपाद जोशी, डॉ.सतिंदर कौर सलूजा, डॉ.टीएस चौधरी के मुख्य आतिथ्य में लोकोत्सव का समापन हुआ। विभिन्न प्रदेशों के लगभग सौ कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर वसंत निरगुणे को प्रतिकल्पा शिखर सम्मान दिया गया। उनके प्रतिनिधि के रूप में यह सम्मान वरिष्ठ संजा एवं मांडना विशेषज्ञ शीला व्यास को दिया गया। इस अवसर पर लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।