देवास। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला मंत्री हरीश देवलिया की अगुवाई में राजीव खंडेलवाल, राजेश यादव, अजीत भल्ला, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा ने विचार रखे। इस अवसर पर सुरेश चौधरी, अशोक झिनीवाल, शिवा चौधरी, गुणपालसिंह पंवार, विक्रम देवड़ा, रमेश देवलिया पहलवान आदि मौजूद थे।संचालन पंकज देवलिया ने किया तथा आभार नयन कानूनगो एवं मेहरबानसिंह धाकड़ ने माना।