उज्जैन। केंद्रीय कारागार में व्यक्तित्व परिष्कार शिविर में बंदियों ने नवरात्रि में गायत्री साधनाका संकल्प लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्याम लाल जोशी, नागेंद्र सोलंकी, नरेंद्र सिंह सिकरवार एवं माधुरी सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में बंदियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। जेल उपअधीक्षक नवीन नेमा ने बताया कि व्यक्तित्व परिष्कार की साधना में योगाभ्यास, सरल ध्यान साधना का नियमित अभ्यास कराया गया। गायत्री महामंत्र जप एवं लेखन भी बंदी नियमित करने लगे हैं। बंदियों ने आगामी नवरात्रि में गायत्री साधना करने का भी संकल्प लिया गया। संचालन जेलर सुरेश गोयल ने किया।