उज्जैन। शलाका बैडमिटन संघ की प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में 5 टीमो ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच टीम दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एससिएशन और टीम जेके हॉस्पिटल के बीच हुआ। रोमांचक मैच में टीम दौलतगंज ने 5 में 4-1 से जेके हॉस्पिटल को हराकर विजय प्राप्त की। टीम दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन, टीम श्रीगंगा, टीम जेकें हॉस्पिटल, टीम होटल पार्क पैलेस, टीम रमन सोमान के बीच दो दिन तक मुकाबला हुआ। मैनेजमेंट अंकित श्रीवास्तव, कुणाल रोहरा और सेवक पोहवानी टीम व्हाई नोट व्लॉग्स यूट्यूब ने किया। मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, आनंद पंड्या उपस्थित थे। इस दौरान शलाका संघ के अध्यक्ष कात्यायन मिश्र, उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी, सचिव विजय भार्गव, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, डॉ. जया मिश्र, अजय रोहरा, विनोद रोचलानी, रमन जायसवाल, विश्वनाथ सोमान, सूरज सामधानी, श्रेय जैन, प्रभात सिरसट, अंकित श्रीवास्तव, हर्ष गुप्ता, वीएस रघुवंशी, दिलीप रोहरा आदि मौजूद थे।