उज्जैन। पर्युषण के समापन के बाद आदिनाथ दी.जैन मंदिर लक्ष्मीनगर ने क्षमावाणीकी। श्रीजी की सकल समाज की उपस्थिति एवं आर्यिका कीर्ति श्री माताजी, क्षमाश्री माताजी, सुखदमति माताजी एवं क्षुल्लिका प्रभुमति माताजी, हंसा दीदी, सविता दीदी, आशा दीदी के सान्निध्य में दोपहर 2 बजे श्रीजी का सकल जैन समाज के उपस्थिति एवं आर्यिका ससंघ के आशीर्वाद से चल समारोह निकाला गया। मंगलाचरण ख्याति सेठी एवं तोषिता लुहाडिया ने किया। इसके बाद माताजी का पाद प्रक्षालन हुआ।अध्यक्ष भरत पांड्या, सचिव प्रदीप बदनोरे, कोषाध्यक्ष पूनमचंद लुहाड़िया व ट्रस्टीगण अशोक जैन चायवाला, दिनेश जैन अनिल गंगवाल, नितिन दोषी, कमल मोदी, संजय गोधा आदि ने विनयांजलि श्री फल भेंट किया। पर्युषण पर पांच, दस एवं सोलह कारण के उपवास करने पर तपस्वियों का सम्मान पद्मावती महिला मंडल ने किया। संचालन राखी जैन ने किया। इस अवसर पर क्षमाश्री माताजी एवं कीर्ति श्री माताजी के प्रवचन हुए। सकल जैन समाज की उपस्थिति में आशा दीदी ने  श्रीजी का संगीतमय पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा की। श्रीजी की सामुहिक आरती पुष्पमाला हुई। आर्यिका ससंघ का सान्निध्य मिला। बरसात नहीं हुई। संचालन शैलेन्द्र जैन एवं प्रदीप बदनौरे ने की। सभी ट्रस्टी गण और दिलीप सोगानी, सुरेश गंगवाल, अशोक शाकाहार, तेजकुमार विनायका, राजेंद्र पतंगिया, महावीर बागड़िया, ज्योतिंद्र भूता, शैलेंद्र जैन, निलेश सेठी, यश गोधा, सिद्धांत जैन का सहयोग रहा। प्रदीप बदनौरे सचिव ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *