नई दिल्ली। नेशनल गौरव अवार्ड की धूम भारत को श्रेष्ठता के शिखर पर ले जाएगी। मुख्य अतिथि वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर संत उमेश नाथ, आरएसएस के इंद्रेश कुमार थे। आरके सिन्हा, अनिल कुमार यादव, इना शास्त्री, मोनिशा पंवार, देवेंद्र पंवार, लोकेश शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु समरसता और समाज में सौहार्द की स्थापना थी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण युवा प्रतिभाओं का सम्मान था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को युवाओं ने ही प्रस्तुत किया। सुधीर गोयल सेवा धाम उज्जैन, संजय तोमर दिल्ली, चांसलर कुसुम दुग्गल, राजीव सूद फरीदकोट, वाइस चांसलर मुरली मनोहर पाठक, चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं नीरज राययादा दिल्ली, हेड कांस्टेबल थान सिंह, सहदेव यादव, एम विजय शर्मा, शांतम अग्रवाल और असीम मिश्रा, संजय बरगल आदि को भी सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट, स्कूल बैंड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अवॉर्ड फंक्शन में आए हुए सभी दर्शकों का मन जीत लिया।