विद्यार्थियों के बीच राजा भर्तहरि माच का प्रशिक्षण
उज्जैन। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वद्यालय भोपाल में 20 दिवसीय कार्यशाला हुई। माच गुरू सुंदरलाल मालवीय ने विद्यार्थियों को माच कला का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन पर मालवीय एवं यशस्विनी निगम द्वारा लिखे माच खेल-राजा भरतहरि’ का मंचन हुआ। छात्रों की कक्षाभ्यास प्रस्तुति के दौरान हुए माच में राजा भरतहरी की भूमिका में शिवम्, बेढब-प्रकाश कुमार, भिस्ती-विजय आर जांगिड़, राम प्रताप सिंह, कंचन बिस्वास, फर्रासन-विराज नाईक, नेहा यादव, प्रीति बिरहा, अर्चना केसरवानी, महारानी पिंगला दे-नेहा यादव, महारानी कमला दे-प्रीति बिरहा, महारानी श्यामा दे-विशाल भाटी, राज माता-अर्चना केसरवानी, बेन मेनावंति-साहिल वर्मा, शिष्य-रामप्रताप सिंह आदि थे। माच पार्श्व हारमोनियम पर सुंजरलाल मालवीय, ढोल वादन-सूरज चक्रावदिया, वस्त्र विन्यास-यश्विनी निगम, नृत्य निर्देशन-जयती मालवीय, नृत्य संयोजन-प्रीति बिरहा, नेहा यादव, रूप सज्जा-विशाल मेहता, मंच व्यवस्था-विशाल भाटी, अनुराग तिवारी, अमरेश कुमार, शिवम्, विजय आर जांगिड़, रामप्रताप सिंह, कोरस- समस्त प्रथम वर्षीय छात्रगण, आलोकन-अनिनेश सावंत, लेखक-सुंदरलाल मालवीय, सह निर्देशन-कबीर मालवीय, निर्देशन, परिकल्पना एवं संगीत सुंदरलाल मालवीय का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *