उज्जैन l मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के आदेशानुसार पूरे अक्टूबर में सदस्यता अभियान चलेगा। उज्जैन नगर तथा जिले  में 1 अक्टूबर  से सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा l उज्जैन जिला इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र गिरी एवं महासचिव अश्विन चोपड़ा ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे पूर्व प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित, संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, राजेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में होगी। पत्रकार गण, संगठन के प्रांतीय, संभागीय पदाधिकारी व जिला कार्यकारिणी सदस्य, वर्तमान सदस्य उपस्थित रहें। सदस्यता के लिए अपना आधार कार्ड तथा संस्थान का परिचय पत्र लाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *