उज्जैन। माधव कॉलेज के चित्रकला विभाग में स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र ने रोजगार परामर्श सत्र रखा। प्राचार्य एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अल्पना उपाध्याय ने कहा कि चित्रकला के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। टेक्सटाइल डिजाइनर, आर्ट डायरेक्टर, डिस्प्ले आर्टिस्ट, फोटो ग्राफर, म्यूजियम क्यूरेटर आदि के बारे में बताया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ संजीव शर्मा, टीपीओ डॉ. चंद्रदीप यादव, काउंसलर प्रो.रायसिंह सोलंकी, डॉ. नीता तोमर, डॉ. नीलिमा नागदेव, शोधार्थी आरती गोयल व विद्यार्थी उपस्थित थे।