उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के अभा संजा लोकोत्सव में आदिवासी कला परंपरा ज्ञानोदय विद्यालय पहुंची। संयोजक सिद्धार्थ किशन ने बताया कि लोक रंग जत्रा में विद्यार्थियों के बीच आदिवासी लोक कला प्रस्तुत की गई । देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक का ढोलु पुनिता, महाराष्ट्र का सोंगी मुखोटा, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य, मध्य प्रदेश का मटकी नृत्य एवं लोकगायन रामचंद्र गांगुलिया का लोक गायन हुआ। इस अवसर पर अतिथि शीला व्यास, संध्या शर्मा, गिरधारी मालवीय, वंदना परिहार, सुनीता कुरील, भोजराज सिंह वरिष्ठ रंगकर्मी पंकज आचार्य, भूषण जैन उपस्थित थे। लोकोत्सव का समापन आज संकुल हॉल कालिदास अकादमी में शाम 7 बजे होगा। इस अवसर पर बसंत निरगुणे को प्रतिकल्पा शिखर सम्मान दिया जाएगा। समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।