उज्जैन। छंद युग आएगा। इस ध्येय वाक्य को लेकर गुरुकुल महोत्सव हुआ। नरसिंहपुर से पधारे कवि गुरुकुल आचार्य गुरुदेव सक्सेना को कवि अशोक भाटी ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ.विकास दवे, विशिष्ट अतिथि श्याम माहेश्वरी, कवि सुरेंद्र यादवेंद्र, किशोर पारीक, कवियित्री काव्या मिश्रा उपस्थिति रही। अध्यक्षता डॉ.शिव चौरसिया ने की। सूत्रधार कवि अनुज पांचाल ने बताया कि इस अवसर पर कवि राजेंद्र सिंह चौहान बड़ौदा को गुरुकुल काव्य गौरव सम्मान एवं मालवी बोली के संवर्धन एवं प्रचार प्रसार के लिए मालवा न्यूज़ के हेमंत सेन को विशेष सम्मान दिया गया।