उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के 53वे धर्मगुरु सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन के मिलाद की खुशी में तोलोबा उल कुल्लियतील मुमिनिन मे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रखा। राइजिंग स्टार्स टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट मे समाज की 8 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच अक़ीक़-उल-यमन व राइजिंग स्टार्स टीमों के बीच खेला गया। खुज़ेमा चांदाभाईवाला एवं मुस्तफा भाई बुरहानी ने बताया कि फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि आमिल शेख मोहम्मद भाई वर्धावाला उपस्थित थे जिनके हाथों से फाइनल, रनर अप, एवं मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दी गई। संचालन युसूफ सियावाला ने किया और आभार मुर्तुजा भाई नलवाला ने माना। इस मौके पर शेख गुलाम अब्बास भाई सियावाला, शेख फकरुद्दीन भाई महिदपुरवाला, शेख नजमुद्दीन कन्नौजवाला, शेख जाकिर भाई सियावाला, मोहसिन भाई, खुज़ेमा भाई, शब्बीर भाई, जोएब भाई आदि उपस्थित थे।