उज्जैन। बाबा श्रीरामदेव की कथा के चल समारोह में बैरवा समाज भाग लेगा। महासभा के अध्यक्ष राजेश जारवल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि चल समारोह में बैरवा समाज के अखाड़े, नागरिक एवं महिलाएं अलग-अलग ड्रेसकोड में शामिल होंगी। महासभा के प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि महापौर मुकेश टटवाल ने कथा वाचक स्वामी मूल योगीराजजी के मुखारविंद से बाबा रामदेव कथा में भाग लेने का आगृह किया है। कथा के पहले चल समारोह निकला जाएगा। जिसमें नागरिकों के साथ बैरवा समाज भी शामिल होगा। इस संबंध में अभा बैरवा महासभा मप्र के अध्यक्ष राजेश जारवल की अध्यक्षता में बैठक हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चल समारोह मेंं समाज के अखाड़े शामिल होंगे। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि बाबा रामदेव को मानने वाले करोड़ों अनुयाई हैं। बैरवा समाज तो विशेष तौर पर बाबा रामदेवजी को पूजता है। कथा से अन्य समाज जन को भी बाबा रामदेव महिमा और उनके द्वारा किए गए मानव कल्याण से अवगत कराया जाएगा। बैठक को बेरवा महापंचायत के अध्यक्ष बाबूलाल गोठवाल, पूर्व महापोर मदनलाल ललावत, मीना जोनवाल, मनोहर गिरी, दीपक मेहरा, नाना तिलकर आदि ने संबोधित कर चल समारोह को भव्य बनाने के सुझाव दिए।