उज्जैन। सफलता एक दिन में प्राप्त नहीं होती है। यह बात आलोक इंटरनेशनल स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने कही। इस अवसर पर पद्मश्री कालूराम बामनिया ने लोक गीतों से सभी को मोहित किया। कैडेट्स ने लोक संस्कृतियों के माध्यम से श्रोताओं के सामने प्रस्तुतियां दी। ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले तथा गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ले. प्रमित बदेका, संजय गाडगे, सूबेदार गुरतेज सिंह, कार्यालय सहायक तपन गुप्ता आदि को सम्मानित किया। कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी ने सभी को एक्सपा ट्रेनिंग के बारे में बताया। आलोक वशिष्ठ ने पद्मश्री कैलाश बामनिया का अभिनंदन किया।