उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में शासन, प्रशासन एवं तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही और अक्षमता के चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि निरीक्षण में देखने पर पता लगा कि बिना बीम कॉलम के मिट्टी वाले क्षेत्र में दीवारों का निर्माण किया गया है। भगवान महाकाल मंदिर क्षेत्र का प्रमुख स्थल होने के कारण इस मार्ग पर हमेशा हजारों की तदाद में श्रद्धालु हरसिद्धि मंदिर की ओर जाते हैं परंतु इस स्थल पर किसी भी प्रकार के संकेतक नहीं थे। स्थल पर जो काम चल रहा है वहां भी स्थाई नहीं है, ऐसा लगता है की मात्र सौंदर्य के लिए कोई दीवाल खड़ी की जा रही है। स्पष्ट है यहां बड़ा गार्डन बनाया जा रहा है। इसमें कई व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। नीचे वाले मार्ग पर भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु का प्रमुख रास्ता है। परंतु यहां पर बिना इंजीनियर की उपस्थिति के, बिना योजना के काम किया जा रहा है। निरीक्षण दौरान रवि राय, पार्षद माया त्रिवेदी, पार्षद अभिषेक लाला, श्रवण शर्मा, रमेश परिहार, अजय राठौर, संलक्ष्मी नारायण उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, शानू भाई, संदीप सूर्यवंशी, ओमप्रकाश रामी, अरूण वर्मा, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *