उज्जैन। अक्षत स्कूल में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह की जीवनी के माध्यम से क्रांतिवीरों को याद किया। मुख्य रूप से आनंद पंडया उपस्थित थे।उनेहोने कहा शहीद भगत सिंह ने कहा था जिंदगी अपने दम पर ही जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जानाज़े उठाए जाते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण सहित शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले, राहुल पंडया, पल्लवी दिवाकर आदि उपस्थित थे।जानकारी सीसीओ राखी मेहता ने दी।