उज्जैन । संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनर्गल बयान युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में शहीद पार्क पर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया।आज के पुतला दहन में कलावती यादव, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, अमय आप्टे, जयंतराव गरुड़, गौरव पटवा, रजत मेहता, श्रीपाल राजावत, धीरेंद्र सिंह परिहार, विक्रम ठाकुर, लक्की दरबार, दीपक माली, पवन विश्वकर्मा, मयंक तिवारी, शुभम शिंदे, लक्की जेन, आयुष मिश्रा, मेहुल वेद, कार्तिक मिश्रा, नील त्रिवेदी, सत्यम तोमर मौजूद थे।