उज्जैन। हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास मातृभाषा से है। यह उद्गार सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के समापन की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद जीवन प्रकाश आर्य ने व्यक्त किए। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है। हिंदी हमारी मान अभिमान की भाषा है। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ जफर महमूद थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ एकता इंगले एवं भूषण नायक ने किया। अतिथि परिचय डॉ बिलकिस बादशाह ने दिया। संचालन राधा श्रीवास्तव ने किया। आभार आशा श्रीवास्तव ने माना। डॉ नीरज सारवान, डॉ अक्षय आचार्य, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्त, अनुराग जैन एवं गगन सिंह रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।