उज्जैन। इंडियन ब्रेव हर्टस् ने बालयोगी उमेशनाथ व विशिष्ठ अतिथि डाॅ. इंद्रेश कुमार, व अतिथियों ने सुधीर भाई गोयल को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर भेी विशेष रूप से उपस्थित थे। मोनिश भाटिया पंवार, डाॅ.संदीप मारवाह, देवेंद्र पंवार, सुषमा अग्रवाल, लोकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।