उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ने 3 से 11 वर्ष की कन्याओं के लिए गरबा रखा है। पीपलीनाका रोड स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर प्रांगण में 3 से 11 अक्टूबर तक गरबा किया जाएगा। शाम 7 बजे से रात 10 तक सिर्फ 11 साल तक की कन्याएं हीं गरबा खेल सकेंगी। गादीपति पं चंदन व्यास ने बताया कि गरबे का प्रशिक्षण भी नन्हीं बालिकाओं को ही दिया जा रहा है। गुमानदेव हनुमान परिवार का कहना है आज 5 सौ से अधिक कन्याएं सुरक्षित और पारिवारिक माहौल के बीच गरबा करती हैं।