उज्जैन। सिंधी संस्कृति एवं भाषा के विकास के लिए सिंधु जागृत समाज के तत्वाधान में प्रतिभाशाली विद्याथियों, प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सिन्धु प्रतिभा सम्मान समारोह 29 सितंबर को शाम 4 बजे से होगा। दीपक राजवानी के अनुसार समारोह में समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं सिंधी संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12 वीं की परीक्षा में 75 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय की गैर-व्यावसायिक परीक्षाओं, व्यावसायिक परीक्षाओं, पीएससी, यूपीएससी द्वारा चयनित अधिकारियों, कला, विज्ञान व खेल की राज्य स्तर पर किसी भी फायनल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी एवं राष्ट्रीय स्तर पर सहभागी के साथ पुरस्कृत व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। सिंधी विषय लेकर कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष दौलतराम खेमचंदानी, संयोजक महेश गंगवानी, सचिव गोपाल बलवानी, सह संयोजक रमेश गजरानी, मीना वाधवानी, संयोजक डॉ. सुनील खत्री, संजय लालयानी, राजकुमार परसवानी, वीर मामनानी, विजय नागचंदानी, तुलसी राजवानी, पुरुषोत्तम रायसिंघानी, मुकेश शेवारामानी, पुष्पा कोटवानी, स्वाति गजरानी ने शामिल होने का अनुरोध किया है।