उज्जैन। केडी गेट स्थित दाऊदी बोहरा समाज ने मेटरनिटी एंड नर्सिंग होम में नि:शुल्क केंसर जांच शिविर लगाया। इसी दौरान जांचके लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। पीआरओ यूनुस भाई सेठवाला ने बताया कि जांच सिविल सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चला। डॉ. कवलजीत कौर एवं डॉ. निखिल रंजन ने सेवा दी। शिविर के दौरान महिलाओं को यह भी सिखाया गया कि कैंसर की पहचान कैसे की जा सकती है। महिलाओं को जागरूक करते हुए डॉक्टरों ने कैंसर से संबंधित मिथकों को दूर करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर शेख इस्माइल भाई मैमून, ताहेर भाई चंदनवाला, हैदर भाई कलीमी, ताहेरा बहन लकी, तसनीम बहन मोइय्यादी आदि उपस्थित थे।