उज्जैन। गुरु नानकदेव जी के ज्योत पर्व पर इंदौर के पास बेटामा के गुरुद्वारा पर दो दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है। बेटामा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिख समाज के लोग उज्जैन से रवाना हुए। संयोजक जसमीतसिंह नारंग ने बताया कि फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा से 90 लोगों को बस में बिठाकर जत्थेदार सुरेन्द्र सिंह अरोरा ने बस को रवाना किया। बस रवाना करने से पहले अरदास की गई। इस दौरान वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस मौके पर इकबाल सिंह, दलजीत अरोरा, चरनजीत सिंह कालरा, रणजीत मोगा, सतबीर राजा कालरा, गोविद सिंह गिल, ज्ञानी सुरजीत सिंह, अवतार जुनेजा, गुरदीप सिंह सलुजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *