उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के तय्यबी मोहल्ला में डॉ सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन के मिलाद की खुशी में तोलोबा उल कुल्लियतील मुमिनिन ने दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रखा है। खुज़ेमा चांदा भाई वाला एवं मुस्तफा भाई बुरहानी ने बताया कि 28 व 29 सितंबर तक तय्यबी मोहल्ला में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया है। रविवार 29 सितंबर की शाम 5 बजे तय्यबी मोहल्ला में फाइनल होगा। टूर्नामेंट को लेकर सदस्यों द्वारा तैयारियां की गई है।