उज्जैन। गुरू अखाड़ा में सबसे अधिक सूर्य नमस्कार लगाने पर विश्वाससिंह चौहान को पहला पुरस्कार दिया गया। गुरू अखाड़े में गुरू पूर्णिमा संकल्प में विश्वाससिंह चौहान ने 30 हजार सूर्यनमस्कार लगाए। संस्था के अध्यक्ष पारसचंद्र जैन और गुरु अखाड़ा समिति ने भंडारा किया। मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने विश्वास सिंह चौहान को पहला स्थान दिया। सम्मान पत्र के साथ 21सौ रूपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया। चौहान के पिता मनीष सिंह चौहान लगातार सूर्य नमस्कार में 17 साल तक गुरु अखाड़े में पहला स्थान प्राप्त कर चुके हैं। चौहान को डॉ सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, जानी गुरु, दिल्लू पहलवान, राधेश्याम पहलवान, लीलाधर कहार, संजय पालीवाल, विजय चौधरी, एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, गिरीश शास्त्री, शिव लश्करी, संतोष यादव व युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास कार्यकारिणी एवं शहर के वरिष्ठजनों ने बधाई दी। यह जानकारी पवन बारोलिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *