उज्जैन। प्रवचन से जिनवाणी के रस को समझाकर अपना नाम साथर्क कर रही साध्वी डॉ अमृतरसा श्रीजी के अवतरण दिवस पर त्रिस्तुतिक श्रीसंघ एवं राजेंद्र जैन परिषद परिवार द्वारा अभिषेक एवं सामुहिक सामायिक की गई। साध्वीजी के जीवन पर विशेष गहुली बनाई गई व चांदी के सिक्कों से की गुरुपूजन किया गया। भाटपचलाना के घेवरमल नीलेश कुमार पालरेचा ओरा परिवार ने चावल से एवं प्रतापचन्द राजबहादुर सुधीर मेहता परिवार ने केसर से साध्वीजी को बधाया। श्रीसंघ सचिव संजय कोठारी ने संचालन किया। तीनो साध्वीश्री के प्रवचन हुए। पूर्व विधायक पारस जैन, गुणबाला नाहर, विजय कोठारी, राजेश पगारिया, आशीष पीपाड़ा, सरला मेहता, प्रियंका पीपाड़ा पिंकी सकलेचा, डिंपल सकलेचा, राजेश सेठिया आदि मौजूद थे।