उज्जैन। निगम सभागृह में महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव की विशेष उपस्थिति में निर्णय लिया कि 1 अक्टुबर से शहर में पोज पानी मिलेगा। यह पानी गंभीर डेम से मिलेगा। महापौर अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने जलप्रदाय का मुद्दा उठाया। जिस पर प्रतिदिन जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया। महापौर ने पीएचई अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश भी दिए। महापौर ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विशेषकर पथ प्रकाश एवं साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने, कपिला गौशाला मद में वृद्धि करने, विभिन्न जल यंत्रालयों पर ऊर्जा की खपत में बचत करने के प्रस्ताव, विशेष निधि में मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर होते हुए इंदौर रोड़ तक सड़क निर्माण, विशेष निधि में गदा पुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक सड़क निर्माण करने, महापौर, अध्यक्ष एवं निगम आयुक्त के लिए तीन इनोबा खरीदने, वीडी मार्केट, तेलीबाड़ा, ढाबारोड़ होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण, निकास से कंठाल चौराहा मार्ग चौड़ा करने, खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा मार्ग जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक चौड़ीकरण, नानाखेड़ा से शांति पैलेस तक सीमेंट कांक्रिट रोड ग्रीन बेल्ट एवं सर्विस रोड़ चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कार्तिक मेला एवं केप्टन रूपसिंह स्वर्णकप हॉकी स्पर्धाके लिए समिति गठित करने, गोपाल मंदिर स्थित रीगल टाकिज का विकास काम करने, गदापुलिया से रविशंकर जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड तक चौड़ीकरण, कोठी रोड स्थित नवीन निर्मित होने वाले स्वीमिंग पुल का बजट बढ़ाने, श्रमिकों के लिए विश्राम शालाएं बना कर भोजन एवं स्वच्छ पानी की सुविधा देने का निर्माण लिया। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता, जितेंंद्र कुंवाल, कैलाश प्रजापत, सुगनबाई बाघेला सहित आयुक्त आशीष पाठक, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, प्रेम कुमार सुमन, योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *