उज्जैन। नृसिंह घाट स्थित झालरिया मठ में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पूर्ववर्ती संगठन स्काउट गाइड वॉलिंटियर की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला हो रही है। राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड प्रकाश चित्तौड़ा के मुख्य आतिथ्य एव छत्तीसगढ़ राज्य सचिव कैलाश सोनी की अध्यक्षता एवम डॉ सुरेश पाठक के संयोजन में कार्यक्रम शुरु हुआ। इस रियूनियन में देश के विभिन्न प्रदेशों के 50 भागीदार अपने परिवार के साथ भाग ले रहे हैं। विशेष अतिथि सदाशिव वर्मा उपस्थित थे। संचालन एसजीवी शिराज कुरेशी ने विनोद शर्मा के सहयोग से किया।