उज्जैन। गायक हेमंत कुमार की 35वीं पुण्यतिथिपर स्वर संगीत द्वारा आदरांजलि अर्पित की जाएगी। डॉ. परेश राय ने बताया कि आज शाम 7 बजे सूर्य नारायण व्यास संकुल में हेमंत कुमार के गीत प्रस्तुत होंगे। संचालन नितीन पोल करेंगे। हेमंत कुमार की स्मृति में स्वागत और भाषण की औपचारिकता नहीं होगी। डॉ. परेश राय, नंदिता राय, विनय गुप्ता, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. संजय विश्वास, कृष्णा चक्रवर्ती, सुदेशना दत्ता, प्रीति दीक्षित, पूर्णिमा नाटानी, सपना शाह, हेमंत कुमार को गीतों के माध्यम से आदरांजलि अर्पित करेंगे।