उज्जैन। स्टार्टअप विचारों को विकसित करने व उन्हें सफल बनाने के लिए मंच प्रदान करते हुए युवा उद्यमियों के विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग कॉलेज में पिचिंग इवेंट हुआ जिसमें युवा उद्यमियों ने स्टार्टअप विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक यशराज तिवारी के अनुसार अतिथि अंकित राठौर, शुभम सूर्य व विजय मिश्रा थे। कॉलेज के फेकल्टी सदस्यों ने भी सहयोग किया। ट्रिधा जैन, युवराज चोपड़ा, नितिन दिपांशु, लकी भदौरिया, मही जैसवाल, विनायक त्रिपाठी, उदय अंशुल, हिमांशु जाय,मनीष सर व अन्य फेकल्टीज का सहयोग भी रहा।