उज्जैन। नवसंवत् लॉ कॉलेज के छात्र अमन सोनी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाराछासं के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यह नियुक्ति की है। विक्रम विवि के भाराछासं अध्यक्ष तरूण परिहार के अनुसार अमन सोनी को कॉलेज प्रांगण में पहुंचकर नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष सहित छात्रों ने अमन का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।