उज्जैन। सेन साख सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा हुई। 2023-24 का आय-व्यय पत्रक, लाभ-हानि पत्रक व स्तिथि विवरण पत्रक का वाचन किया गया। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा के अनुसार रामनवमी पर सामाजिक न्याय परिसर में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा ने बताया कि सभा की शुरुआत सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। अध्यक्षता सेन समाज कल्याण समिति के प्रदेश संरक्षक व संस्था उपाध्यक्ष भरत भाटी ने की। मुख्य अतिथि राज्य केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा एवं विधायक अनिल जैन कालुखेड़ा थे। विशेष अतिथि जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, राधेश्याम वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, राज वर्मा, राकेश पंड्या आदि थे। संचालक मंडल के सदस्य मदनलाल परमार, राजेश गेहलोत, सोहन भाटी, मुकेश बारबर, संगीता भरत वर्मा, मनोज परमार, कांता शिवनारायण भाटी, दीपक पटेल मौजुद थे।