उज्जैन। कार्तिक मेला आकर्षण का केंद्र बने इसलिए  मेला का नया लेआउट बनाया जाए। यह निदेश महापौर मुकेश टटवाल ने राजस्व विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। विभाग प्रभारी रजत मेहता ने पंरंपरागत कार्तिक मेला को लेकर गहन विचार रखे। उन्होने् कार्तिक मेला में दुकानों की संख्या बढ़ाने,, फुटकर व्यापारियांे, पानी पतासी ठेलों का सेक्टर बनाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि कार्तिक मेला का मुख्य द्वार भव्य एवं आकर्षक बनना चाहिए। प्रदर्शनी जिसमंे निगम द्वारा  किए गए विकास कार्यो एवं टैक्स इत्यादि की जानकारी हो सुव्यवस्थित रूप से लगाई जाए। प्रदर्शनी बनाने का काम अभी से शुरु दिया जाए। टटवाल ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी व्यापारियों को स्थान दिया जाए। झुले-चकरी का स्थान बदलना हो तो अभी से तय कर लिया जाए। स्वेटर, कंबल व्यापारियो को भी एक सेक्टर अलग से बना कर दिया जाए।, सुरक्षा के लिए निजी ऐजेंसिया से चर्चा, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगाए जाए, संपूर्ण कार्तिक मेला क्षेत्र में कम से कम दो तीन सेल्फी पाइंट बनाए जाएं। महापौर ने गत वर्ष के आय-व्यय की जानकारी ली। मेला मंच पर जनता के लिए स्वस्थ मनोरंजन के लिए रौचक कार्यक्रम के साथ ही राम लीला एवं कृष्ण लीला करवाने पर भी विचार विमर्श किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त दिनेश चौरषिया, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, प्रकाश प्रभारी  जितेद्र सिंह जादौन, जोनल अधिकारी  मनोज रजवानी, जयसिंह राजपुत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *