उज्जैन। सवारी मार्ग पर मस्त बलवीर हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है। मंदिर की दीवारे बरसोंं पूर्व बनी थी। मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं ने जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। पुजारी पं.हरि गुरू दुबे के अनुसार महामण्डलेश्वर भगवतानंद गिरी एवं स्वामी नरसिंह दास के सानिध्य में काम हुआ। भूमिपूजन के बाद जीर्णोद्धार शुरु कर दिया है। भूमिपूजन में साधु संत, स्थानीय नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित थे।