उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल ने अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत की। अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में पहले दिन मिलेट के व्यंजन बनाओं और सजाओ प्रतियोगिता हुई। सरप्राईज गेम, शतरंज प्रतियोगिता, कैरम, टेबल टेनिस, तैराकी प्रतियोगिता हुई। मिलेट के व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में नसंध्या अग्रवाल, अंशिता अग्रवाल रहीं। मीठे व्यंजन में नुपूर अग्रवाल, द्वितीय अंशिता अग्रवाल रहीं। कैरम में प्रथम प्रकाश रानीवाल, द्वितीय लव मित्तल, तैराकी में प्रथम आदित्य गर्ग ब्रजवासी, द्वितीय अंशुल गुप्ता, शतरंज में प्रथम अविक अग्रवाल, द्वितीय मंत्र रानीवाल रहे। टेबल टेनिस में प्रथम निखार गर्ग, द्वितीय आयुष अग्रवाल बारदान रहे।