उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता महिना 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। परिवार नियोजन की सेवाओं की पहुंच जन-समुदाय को न होने के कारण अवांछित गर्भधारण में वृद्धि होती है। इसलिए मातृ व प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य रूप से आपातकालीन गर्भनिरोधक से होती है। गर्भावस्था के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के जन्म के बीच अंतर व उनके स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है।