उज्जैन।‘अंकित ग्राम में सेवाधाम आश्रम की साधारण सभा, प्रबंध समिति एवं सेंट्रल बोर्ड की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरु डा.. एचआर. नागेंद्र मौजूद थे। डॉ.. ऋषि मोहन भटनागर, सुधीर भाई गोयल मौजूद थे। सुधीर भाई ने आश्रम लेखा जोखा, बजट एवं नवीन निर्माण, विभिन्न योजनाओं एवं आश्रम को स्वावलंबी बनाने की चर्चा की। डॉ नागेन्द्र ने उद्बोधन दिया।