उज्जैन। मदर टेरेसा एवं शफात फातिमा की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक अबीद अली मीर ने बताया कि मुख्य अतिथि सादिक मंसूरी थे। विशेष अतिथि डॉ शकील अंसारी, काका राम सिंह, समाजसेवी शाकिर शेख, सोनू सिंह आनंद, आजम खान, अनुदीप गंगवार, नबीला कबीर, शरीफ खान, आयशा हसन थे। उन्होने बच्चों को पुरस्कार दिए। अध्यक्षता हाजी इकबाल हुसैन ने की। जानकारी सचिव धर्मेंद्र राठौर एवं प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।