उज्जैन। नगर निगम ने एक पौधा मां के नाम अभियान का सुझाव दिया है। हर घर पौधारोपण अभियान का आरंभ मां के नाम से एक पौधा लगा कर किया। प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किए गए इस अभियान के तहत निगम द्वारा भी जनसहयोग से पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण में जनभागीदारी होगी। विधायक अनिल जैन कालूहोड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं आयुक्त आशीष पाठक मौजूद थे। बैठक के बाद विधायक, महापौर, निगम अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष श्री रविराय व आयुक्त ने बेलपत्र का पौधा भेंट किया।